बसपा सोशल विंग

मौजूदा भारतीय राजनीति का सबसे भयावह मंजर है किसी पर विश्वास करना बहुत कठिन है भारतीय मीडिया अपनी साख खो रहा है। मौजूदा समय में सभी राजनीतिक दल अपने सोशल प्लेटफॉर्म स्थापित कर चुके हैं

जिससे वह अपनी पार्टी की छवि और अन्य दलों की कमियां गढ़ रहे हैं लेकिन इसी दौर में बहुजन जोकि भारतीय राजनीति का बड़ा भाग है जो निरंतर पीछे चल रहा है बसपा जैसे दल अभी भी सोशल मीडिया पर बिना आईटी सेल के हैं।

जोकि बड़ी कमजोरी साबित हो रही है स्थिति विकराल बन रही है क्योंकि कुछ संगठन डॉ बी आर अंबेडकर एवं मान्यवर साहब कांशीराम के नाम पर झूठी कड़ियां गढ़ रहे हैं।

undefined

बसपा जैसी तीसरी राजनीतिक शक्ति को कमजोर बता कर युवाओं को अन्य दलों की ओर गुमराह कर रहे हैं।

बसपा एक राष्ट्रीय दल है। जिसे चाहिए कि बिना समय गवाएं बसपा IT cell की स्थापना करें बसपा को सभी राजनेताओं, पदाधिकारियों को ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर आना चाहिए

सोशल विंग की स्थापना हर जिला लेवल राज्य एवं राष्ट्रीय लेवल पर करनी होगी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक को जोड़ना होगा जिससे पार्टी की गतिविधियों एवं नीतियों से जनसमूह को अवगत कराया जा सके।

बसपा को त्वरित IT Cell बनाने की आवश्यकता है।

लेखक-दीपक कुमार (social activist) फिरोजाबाद उप्र

bluekkida द्वारा प्रकाशित

I'm social activist

4 विचार “बसपा सोशल विंग&rdquo पर;

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें