बिहार मांगे मायावती

बिहार में चुनाव नजदीक हैं तो आप देख रहे हैं विभिन्न प्रकार के लोग आपके हितेषी होने का ढोंग करेंगे उन्हें बिहार की शिक्षा,स्वास्थ्य या कानून व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है अपितु उन्हें तो बिहार की पीड़ा दिखाई नहीं देती लेकिन वह अपने आपको बिहारी छोरा बिहारी बेटा कहकर आप को गुमराह करेंगे

बिहार कांग्रेस,एनडीए व लालू यादव के शासन से परीभूत है लेकिन आज तक हर स्थिति में पिछड़ा हुआ है कारण …….

दलित मुस्लिमों को उचित भागीदारी ना देना उचित प्रतिनिधित्व ना देना

इसका प्रमुख कारण यह भी है कि बिहार के प्रमुख दलित नेता एनडीए के आगे नतमस्तक हो गए हैं जैसे पासवान,जीतन राम मांझी और अन्य दलित नेता उन्हें मान्यवर साहब से प्रेरणा लेनी चाहिए और खुद के अस्तित्व से बचाना होगा

चिराग पासवान को चाहिए बहुजन समाज पार्टी जैसे दलों से गठबंधन करें और खुद को अस्तित्व को बचाएं एवं बहुजन समाज की लड़ाई करें।

बिहार में बसपा फैक्टर लागू करें, बहुजन समाज का गठबंधन सरकार बनाये

बिहार में बसपा फैक्टर लागू करें एवं बहन जी से प्रेरणा लें।

Deepak Kumar (social activist) firozabad

bluekkida द्वारा प्रकाशित

I'm social activist

3 विचार “बिहार मांगे मायावती&rdquo पर;

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें